अमरोहा, नवम्बर 22 -- जोया। परचून की दुकान के सामान के रुपये मांगने को लेकर गांव के ही लोगों ने दुकानदार शाहिद की बेरहमी से पिटाई की थी। इलाज के दौरान पांच घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई। थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित पक्ष ने न्यायालय की शरण ली। मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हटव्वा में सलमान का परिवार रहता है, उनके द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक 24 अगस्त 2024 की शाम वह जोया गए हुए थे। इस दौरान उनके पिता मोहम्मद शाहिद उनकी परचून की दुकान पर मौजूद थे। तभी पड़ोस में रहने वाली फहमीदा दुकान पर आई और सामान लेकर जाने लगी। मोहम्मद शाहिद ने सामान के पैसे मांगे तो गा...