देवरिया, नवम्बर 24 -- नवलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चार दिन पूर्व दुकान के सामने से बाइक हटाने की बात लेकर एक अंडा दुकानदार की बेरहमी से पिटाई करने एवं उसके दुकान में तोड़ फोड़ कर समान अंडे नुकसान करने के मामले पुलिस ने छह नामजद सहित दस लोगों पर गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर शुक्रवार को चालान भी की थी। कोतवाली क्षेत्र के देवरिया उर्फ शामपुर गांव के रहने वाले दानिश शोएब पुत्र अमीर अहमद नवलपुर रोड पर मोहम्मद हुसैन इंटर कॉलेज के समीप मुर्गा काटने व अंडे की दुकान चलाते है। गुरुवार को पड़ोस गांव के कुछ युवक दानिश के मुर्गे की दुकान के आगे अपनी बाइक लगाए हुए थे। दुकानदार ने युवकों से दुकान के आगे से बाइक हटाने की बात कहीं। यह बात मनबढ़ युवकों को नागवार लगी और एकजुट होकर उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग...