मऊ, अगस्त 18 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के दरगाह में शनिवार की शाम दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों द्वारा एक दुकानदार की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। रविवार को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि मामले की गहराई से जांच कराई जाएगी। घटना की सत्यता का पता लगाया जाएगा। मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ज्ञात हो कि विगत शनिवार की शाम करीब 5.30 बजे मधुबन के दरगाह गांव में दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने एक जनरल स्टोर चला रहे दुकानदार अवनीश शर्मा पुत्र अजय शर्मा पर हमला किया था। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...