अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- सद्दरपुर, संवाददाता। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ऐनवां बाजार में बीते शुक्रवार को बाटी चोखा का पैसा मांगने पर दुकानदार की पिटाई और दुकान में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपी का चालान कर दिया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ऐनवां बाजार में सर्वेश गुप्त पुत्र अशोक कुमार गुप्त की चायपान की दुकान है। बीते शुक्रवार को लगभग तीन बजे दबंग लालचंद चौहान पुत्र रामजग चौहान निवासी ग्राम नैपुरां छोलवा थाना इब्राहिमपुर अपने दो साथियों के साथ दुकान पर पहुंच कर बाटी चोखा खाया और जाने लगा। सर्वेश ने लालचंद चौहान से बाटी चोखा का पैसा मांगा तो दबंग पैसा देने के स्थान पर दुकानदार की पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया और कुछ ही देर बाद ट्रैक...