अंबेडकर नगर, जून 21 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नसोपुर कमालपुर रोड पर स्थित एक दुकान पर उधार देने से इंकार करने पर मनबढ़ लोगों ने दुकान में घुसकर तोड़ फोड़ करते हुए दुकान मालिक के पुत्र की पिटाई कर दी और काउंटर में रखे तीन हजार रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कटका थाना क्षेत्र के रामपुर कला निवासी राम उजागिर चौहान ने दिए तहरीर में कहा है कि उसकी नसोपुर कमालपुर थाना जलालपुर मेन रोड पर किराना की दुकान है। बीते बुधवार शाम चार बजे रनदीप पुत्र पारस व शिव नारायण का पुत्र निवासी रामपुर कला थाना कटका दुकान पर गए और उधार सिगरेट मांगने लगे। न देने पर गाली गलौज देते हुए दुकान में घुस गए और तोड़ फोड़ करते हुए दुकान पर मौजूद राज कपूर चौहान की पिटाई कर दी। शोर मचाने पर आ...