खगडि़या, मई 16 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के गंगौर थाना इलाके के बड़ी कोठिया गांव में गुरुवार की तड़के बेखौफ बदमाशों ने एक बुजुर्ग किराना दुकानदार की नृशंस हत्या कर दी। मृतक 63 वर्षीय महगू राम बताया जा रहा है। घटना तब हुई जब बुजुर्ग अपनी दुकान में सोए थे। परिजन गुरुवार की सुबह जब उसे जगाने गए तो देखा कि उसकी हत्या कर दी गई है। इसी दौरान बदमाशों ने तेज धार हथियार से हमला किया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हालांकि घटना को लेकर मृतक की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हें देसी कट्टा रखने दिया था। जो गुम हो गया। उसके द्वारा बार-बार लौटाने का दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने उस व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ टू अलौली मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। इधर गंगौर थाना के प्रभारी थानाध्यक...