बक्सर, फरवरी 3 -- समस्या 300 की खाद दलालों के माध्यम से 450 रुपये में बिक्री दूसरे पटवन के बाद खेतों में खाद डालना होता है जरूरी डुमरांव, निज संवाददाता। किसान गेहूं की फसल बचाने के लिए कालाबाजारी में 450 रुपये में खाद की बोरिया खरीद रहे हैं। इसके साथ ही नहरों में पानी नहीं आने से रुपये से पानी खरीद दूसरा पटवन कर रहे हैं। किसानों की मानें तो दूसरे पटवन के बाद खाद देना जरूरी है। इधर, खाद की किल्लत बता दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी में 450 रुपये बिक्री की जा रही है। किसान श्रीभगवान सिंह यादव, श्यामलाल यादव, रामजी सिंह यादव, राम ईश्वर सिंह सहित अन्य का कहना है कि इसकी लिखित शिकायत बीएओ से लेकर डीएम तक से की गई है। लेकिन, कालाबाजारी पर रोक नहीं लग रही है। इस संबंध में सहायक कृषि पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कालाबाजारी रोकने के लि...