मधुबनी, नवम्बर 24 -- मधुबनी। नगर थाना क्षेत्र के खजूरी नवटोली गांव में रविवार देर शाम दुकानदार की चाकू गोद कर की गई हत्या मामले में 24 घंटे बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है। हालांकि पुलिस ने चाकू बरामद कर लिया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन अमित कुमार ने बताया कि हमलावर हरि सहनी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। कई संभावित ठिकानों पर रातभर छापेमारी की गई। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि घटना स्थल के पास एक खेत से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर ली गई है। फॉरेंसिक जांच टीम नमूना इकट्ठा किया है। रविवार देर शाम दुकानदार राजेश सहनी द्वारा गुटखा उधार नहीं देने पर चाकू गोद कर उसकी हत्या कर दी गई थी। डीएसपी ने बताया कि मृतक राजेश सहनी एवं हत्यारा हरि सहनी एक ही मोहल्ला के रहने वाले हैं। दोनों के बीच पूर्व से ...