प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- प्रतापगढ़। विकास भवन के सामने चाय की दुकान चलाने वाले नगर कोतवाली के रूपापुर निवासी 34 वर्षीय महेंद्र विश्वकर्मा ने मंगलवार शाम घर के पास ही बाग में जहरीला पदार्थ खा लिया था। मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज ले जाते समय देर शाम उसकी मौत हो गई तो परिजन शव लेकर लौट आए। मंगलवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजन चीत्कार करने लगे। बाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...