बस्ती, दिसम्बर 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र में जड़ी-बूटी बेचने वाले हरियाणा के दुकानदार का अपहरण करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो, नकदी और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। तीनों शातिर रायबरेली और सुलतानपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वीरेन्द्र सिंह पुत्र हरिराम निवासी तंगोर थाना शाहबाद मारकण्डा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा, जिले के परसरामपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के सामने हर महीने की 8 और 22 तारीख को जड़ी-बूटी बेचने आता है। गत 22 दिसंबर को स्कार्पियो सवार चार लोग आए और उसे जबरन अपनी गाड़ी में खींच कर बैठा लिया। उसके बाद आंखों पर पट्टी बांधकर उसे अयोध्या के देवकाली ले गए। फिर छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की। इसके बाद एटीए...