बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- दुकानदार और निगम कर्मियों में भिड़ंत, बुलडोजर छोड़ भागे आधा घंटा तक मची रही अफरा-तफरी, सामान हटाने के लिए 10 मिनट समय नहीं देने से बिगड़े हालात दुकानदारों में दिखा आक्रोश, कहा-10 तक का समय तो 9 को क्यों चला अभियान फोटो : बुलडोजर पुलपर : बिहारशरीफ के पुलपर मोहल्ले में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान आमने-सामने दुकानदार व नगर निगम की टीम। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए मंगलवार को पुलपर मोहल्ले में अभियान चलाया गया। वहां साढ़े 10 बजे बुलडोजर ने अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू किया। इसी दौरान एक दुकानदार ने अपने सामान को हटाने केलिए 10 मिनट की मोहलत मांगी। समय नहीं मिलने से स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। इसमें एक दुकानदार के हाथ की नस कट गयी। इसके बाद वहां आधा घंटा तक अफरा-तफरी मची रही। इस दौर...