चतरा, अक्टूबर 10 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के कौलेश्वरी मोड़ को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए पुलिस के द्वारा गुरूवार को विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। मालूम हो कि कालेश्वरी मोड़ के समीप दुकानदारों और ऑटो चालकों द्वारा बढ़ते जा रहे लापरवाही के कारण लोग इन दिनों जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए थाना प्रभारी प्रभात कुमार के द्वारा कौलेश्वरी मोड को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए यह अभियान चलाया गया और मोड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने दुकानदारों और ऑटो चालकों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि अगर इनके कारण जाम की स्थिति बनी तो अगली बार उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऑटो चालकों को ऑटो का ठहराव खाली जगह पर करने का निर्दे...