गाज़ियाबाद, जून 18 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में दुकानदार और उसकी पत्नी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। घटना को पड़ोस में रहने वाले लोगों ने अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि चार नामजद तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। संजयनगर सेक्टर-23 के जागृति विहार में रहने वाले जितेंद्र कुमार उर्फ चीकू का कहना है कि जागृति विहार में ही जयश्रकी बालाजी प्रोविजन स्टोर के नाम से उनकी दुकान है। 16 जून की शाम करीब साढ़े छह बजे वह पत्नी मधुबाला के साथ दुकान पर बैठे थे। आरोप है कि इसी दौरान लीलू, शिवा, जयपाल, जयपाल की पत्नी अनीता तथा दो अज्ञात लोग दुकान पर आए और बिना वजह उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। शोर-शराबा होने पर ...