मुंगेर, जुलाई 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । वासुदेवपुर थानान्तर्गत नया गांव में लगभग एक दर्जन दुकानदारों से शंकरपुर के बदमाश चिन्टू यादव ने गुरूवार की शाम रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने वाले दुकानदारों के बच्चे को स्कूल आने जाने के दौरान अगवा कर लेने की धमकी दी। दबंग बदमाश की इस करतूत की शिकायत गुरूवार की रात दुकानदारों ने वासुदेवपुर थाना में करते हुए आवेदन दिया। लेकिन बदमाश के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं होने से दहशत में आए नयागांव के दुकानदारों ने शुक्रवार की सुबह अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। इस दौरान दुकानदारों ने बदमाश की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर वासुदेवपुर थाना की डायल-112 पुलिस पहुंची और प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को बदमाश के विरूद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। और दुकानदा...