गिरडीह, दिसम्बर 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थित दुकानों में सीसीटीवी लगाने की कवायद शुरू की गयी है। नगर पुलिस एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी संयुक्त रूप से शनिवार को बड़ा चौक, गांधी चौक, पदम चौक एवं टॉवर चौक में घुम-घुम कर दुकानदारों से मिले और उन्हें अपने-अपने प्रतिष्ठान में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरा लगाने का अनुरोध किया। पुलिस का प्रयास है कि सड़क की तरफ पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहे। इससे शहर में आपराधिक गतिविधियों में कमी आयेगी और शहर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...