धनबाद, अगस्त 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। वासेपुर के आरा मोड़ के दुकानदार और फुटपाथ पर ठेला लगाने वालों से रंगदारी मांगने की सूचना के बाद बैंक मोड़ पुलिस ने सोमवार को आरा मोड़ के कारोबारियों के साथ बैठक की। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम और थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने भरोसा दिया कि उनसे कोई रंगदारी नहीं मांगेगा। यदि कोई रंगदारी मांगता है तो फौरन इसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी। डीएसपी ने बताया कि पिछले दिनों कारोबारियों से मारपीट के मामले में पुलिस ने मोनटी कुरैशी उर्फ जहांगीर कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस मोनटी के भाई जुम्मन कुरैशी की भी तलाश कर रही है। सभी दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकान के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा। इसके अलावा सक्रिय अपराधियों के संबंध में पुलिस को सूचना देने की अपील की गई। दु...