मुंगेर, जुलाई 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता। वासुदेवपुर थानान्तर्गत नयागांव में दुकानदारों से रंगदारी मांगने वाले बदमाश शंकरपुर निवासी चिन्टू यादव को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात शामपुर के समीप गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1 देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उसने नयागांव के दुकानदारों से रंगदारी मांगे जाने की बात स्वीकार की। चिन्टू यादव के विरूद्ध वासुदेवपुर थाना में आर्म्स एक्ट के अलावा 5 दुकानदारों से रंगदारी मामले की प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया गया। उक्त जानकारी एसपी सैयद इमरान मसूद ने दी। एसपी ने बताया कि दुकानदारों द्वारा रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस चिन्टू की गिरफ्तारी के लिए दबिश बना रही थी। इस बीच चिन्टू ने न्यायालय में शुक्रवार की शाम आत्मस...