बरेली, अक्टूबर 15 -- श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति की ओर से चल रहे मेले में उपद्रवियों ने झूला संचालक एवं व्यापारियों से रंगदारी मांगते हुए बवाल करने की कोशिश की। जिससे मेले में अफरा-तफरी मच गई। मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने इंस्पेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कमेटी पदाधिकारियों ने मेले की सुरक्षा के लिए पीएसी तैनात किए जाने के लिए कहा है। श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति की ओर से सीएएस इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर चार अक्तूबर से रामलीला मेले का आयोजन चल रहा है। मेले में वृंदावन के कलाकार श्री राम के चरित्र का मंचन कर रहे हैं। तमाम दुकानें एवं झूले लगे हुए हैं। सोमवार की शाम मेले में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही थी। इस दौरान उपद्रवी बाइक से फर्राटा मारते हुए लाठी डंडे लेकर मेले में घुस आए। उन्होंने मेले के ...