प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 10 -- अजगरा। लीलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा रानीगंज बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने दुकानदारों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। आरोप है कि अजगरा रानीगंज में शनिवार व मंगलवार को दो दिन बाजार लगती है। बाजार में दो लोग करीब एक दशक से वसूली कर रहे हैं। जबकि बाजार लगने वाली जगह की जमीन ग्राम सभा की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने पुलिस से अवैध वसूली बंद कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...