लखीसराय, सितम्बर 1 -- बड़हिया, एक संवाददाता। स्थानीय बाजार स्थित जगनानी धर्मशाला में रविवार को दुकानदारों एवं व्यवसायियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, स्थानीय थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में उपस्थित दुकानदारों ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखे। इस दौरान व्यवसायियों ने गुप्त संवाद प्रणाली, गश्ती पुलिस की तैनाती, तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति, तथा रात्रि 9:30 बजे तक श्रीकृष्ण चौक पर पुलिस गश्ती दल की उपस्थिति जैसी मांगें उठाईं। व्यवसायियों ने युवाओं में ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति को भी गंभीर चिंता का विषय बताया और इसे अपराध का बड़ा कारण मानते हुए प्रभावी कार्रवाई की मांग की। जवाब में एसपी अजय कुमार ने...