मिर्जापुर, मई 10 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय जमालपुर बाजार में शुक्रवार को बीडीओ रक्षिता सिंह के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान में पंचायत विभाग के कर्मियों एवं ब्लाक अधिकारियों ने जमालपुर बाजार में दुकानदारों से जन संपर्क कर साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया। दुकानदारों को बोरे का भी वितरण करते हुए कूड़े को बोरे या डस्टबीन में सुरक्षित रखने की अपील करते हुए निर्देश दिया कि सफाई कर्मी या सफाई गाड़ी आने पर उसे निस्तारण के लिए दे दें। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। थोड़े-थोड़े सभी सहयोग से ग्राम पंचायतों, बाजारो एवं चट्टी चौराहों कि जगह साफ सुथरा बनाने में मदद मिलेगी। इस दौरान एडीओ आईएसबी मुकेश शर्मा, बीओपीआरडी सरिता बैस, पूजा सिंह आदि रहे।...