मुजफ्फर नगर, अप्रैल 19 -- चाट बाजार हटाने के विरोध में टाउन हाल रोड पर चल रहे दुकानदारों के धरने पर शनिवार को भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे। राकेश टिकैत ने कहा कि दुकानदारों पर किसी भी प्रकार का कोई सितम नहीं होने दिया जाएगा। दुकानदारों को हर कीमत पर न्याय दिलाया जाएगा। उनके अधिकार को छीनने नहीं दिया जाएगा। शनिवार को चौथे दिन भी दुकानदार भीषण गर्मी में टाउन हाल रोड पर टेंट के नीचे धरने पर बैठे रहे। नगर पालिका के द्वारा टाउन हाल रोड पर चाट बाजार को बंद करा दिया गया है, जबकि यह चाट बाजार पिछले कई सालों से यहां पर लगता आ रहा है। इस चाट बाजार से सौ से अधिक परिवारों का पालन पोषण चल रहा था। चाट बाजार बंद होने के कारण उक्त दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं। पिछले चार दिनों से दुकानदार चाट बाजार बंद होने के विरोध में टाउन हाल रोड पर धरने...