फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 4 -- फर्रुखाबाद। नवाबगंज चौराहे से लेकर तिराहे तक दोनों तरफ दुकानदारों के द्वारा दुकानों के बाहर टीन शेड व तिरपाल डालकर फुटपाथ पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे वाहनों को आवागमन के लिए जगह न होने पर मार्गों पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। नवाबगंज फर्रुखाबाद मार्ग, नवाबगंज मोहम्दाबाद मार्ग, नवाबगंज मंझना मार्ग, नवाबगंज मुख्य बाजार मार्ग पर आए दिन जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर शनिवार शाम थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडे ने चौराहे पर घूम घूम कर दुकानदारों को रविवार तक अपनी अपनी दुकानों के बाहर लगी टीन शेड, पन्नी आदि को हटाने व सड़क के किनारे फुटपाथ को खाली रखने की चेतावनी दी थी। उन्होंने दुकानदारों को फुटपाथ पर अतिक्रमण न हटाने पर वैधानिक कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी थी। थानाध्यक्ष...