मधुबनी, जुलाई 27 -- बासोपट्टी। बासोपट्टी प्रखंड के महिनाथपुर बॉर्डर पर एसएसबी व पुलिस पुरी तरह से अलर्ट है। घटना के चौथे दिन गुरुवार को एसएसबी जवान व पुलिस पुरी तरह चौकसी करते देखे गए। महीनाथपुर चेक पोस्ट पर एसएसबी ने अपनी जवानों की संख्या बढ़ा दी है। हालाकि बॉर्डर पार आने जाने वाले कि कोई रोक नही है। चेक पोस्ट पर एसएसबी जवानों को आई कार्ड चेक कर बॉर्डर पार करने दे रहे है। इंडियन लोगों को नेपाल जाने के दौरान आधार या अन्य पहचान पत्र चेक किया जा रहा था। जबकि नेपाली लोगों को बॉर्डर पार करने के दौरान नागरिकता रहने के बाद ही आने जाने दिया जा रहा है। बॉर्डर पर स्थित महीनाथपुर बाजार भय व खौफ के साये में शनिवार चौथे दिन अपनी अपनी दुकाने खोली। लेकिन दुकानों पर कोई खास भीड़ नही देखी गयी। सड़कों पर बहुत कम ही चहल पहल देखने को मिला। यह बॉर्डर पर स्थित ब...