संभल, जनवरी 21 -- चन्दौसी। रेलवे स्टेशन के बाहर के दुकानदारों ने स्टेशन अधीक्षक को मंगलवार को ज्ञापन सौंपकर रेलवे पार्किंग का गेट लगवाने और वहां की साफ-सफाई कराने की मांग की है। दुकानदारों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने बन्द पड़ी रेलवे की पार्किंग लोगों की शौचालय एवं टायलेट का स्थान बन गया है। जिसके कारण यहां काफी गन्दगी रहती है। पार्किंग के पास रेलवे कालोनी भी है। जिसमें रेलवे कर्मचारी भी यहां रहते हैं। उनके भी स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। ज्ञापन सौंपने वालों में सभासद हरीश अरोरा, अर्जुन कुमार, महेश कुमार, विनोद कुमार, अनिल कुमार, यश कुमार, योगेश बघेल आदि दुकानदार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...