औरंगाबाद, जून 18 -- दाउदनगर के लखन मोड़ से चावल बाजार, बाजार चौक तक के दुकानदारों ने दाउदनगर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव की मांग को लेकर एसडीओ से मुलाकात की। व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था से ग्राहकों की आवाजाही बाधित हो रही है, जिससे उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। व्यवसायी संजय गुप्ता, गुलाम हुसैन, विश्वनाथ प्रसाद, अजय प्रसाद, शंकर कुमार, आदित्य राज, उपेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार, कृष्णा कुमार, सतीश कुमार, राजकुमार गुप्ता, रॉकी केसरी, अविनाश केसरी, अमिनेश कुमार आदि ने बताया कि वन-वे सिस्टम के कारण भखरुआं मोड़ से लखन मोड़ होते हुए दाउदनगर-बारुण रोड की ओर जाने वाले वाहन जगन मोड़ व पटवा टोली होते हुए निकलते हैं। लौटने वाले वाहन मुख्य बाजार होते हुए आते हैं। इस कारण बाजार में ग्राहकों की सीधी पहुंच...