मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरनगर। नगर पालिका की टीम और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान का कुछ दुकानदारों के द्वारा विरोध किया गया। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सख्ती दिखाई गई तो विरोध करने वाले दुकानदार शांत हो गए। नगर पालिका की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच दुकानदारों से छह हजार रुपए जुर्माना वसूला है। वहीं मेरठ रोड पर अस्थाई अधिक्रमण को हटवाया है। वहीं सड़कों पर अवैध रूप से खडे करीब 55 वाहनों का ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चालान किया गया है। त्योहारों को लेकर बाजार में लगातार भीड़ बढती जा रही है। ऐसे में दुकानदारों ने अपनी दुकान को सजाने के चक्कर में सड़कों पर अतिक्रमण किया हुआ है। जिस कारण शहर में लगातार जाम की समस्या बनी हुई है। नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के आदेश पर कर विभाग के राजस्व निरीक्षक अमरजीत सिंह और अमित कुम...