कोडरमा, नवम्बर 19 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सौरव कुमार शर्मा ने की। थाना प्रभारी ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों के दुकानदारों को अपने-अपने दुकानों में अच्छी गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र, पेट्रोल पंप, होटल-रेस्टोरेंट, हॉस्टल, निजी क्लिनिक, दवा दुकान, ज्वेलरी दुकानों सहित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा। थाना प्रभारी शर्मा ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगने से निगरानी मजबूत होगी और जरूरत पड़ने पर फुटेज की जांच भी की जा सकेगी। उन्होंने दुकानदारों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने में सभी...