दुमका, जून 3 -- सरैयाहाट। सरैयाहाट मुख्य चौक पर अतिक्रमण को लेकर अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी ने सभी दुकानदारों को दुकान दो दिन के अंदर हटाने का अल्टीमेटम दिया। अंचलाधिकारी ने बताया कि दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने से जाम लग जाता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चिह्नित कर दो दिन में अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य सामान के दुकानदारों ने तख्त रखकर अतिक्रमण कर रखा है। इससे दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...