जौनपुर, नवम्बर 23 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत की ओर से नगर में घूमकर पटरियों से अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी गई है। नगर पंचायत के ईओ विजय कुमार सिंह, लिपिक प्रवेश सिंह और मनोज कुमार चौरसिया ने नगर की सब्जी मंडी, तहसील से लेकर चुंगी चौराहे तक पटरियों पर ठेला और दुकान लगाने वाले दुकानदारों को खुद हटाने के लिए कहा है। बुधवार तक अतिक्रमण नहीं हटाने वाले दुकानदारों पर गुरुवार से कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि नगर में सड़क की पटरी पर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या गंभीर बन चुकी है। इसे संज्ञान में लेकर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की जा रही है। दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...