रुद्रपुर, मई 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बुधवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीयूष रंजन के नेतृत्व में गंगापुर रोड पर खुले में मांस बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। दुकानदारों को निर्देश दिए कि वह एक सप्ताह के भीतर फूड लाइसेंस और एनओसी बनवाएं तथा दुकानों के आगे शीशे लगाएं कार्रवाई के दौरान एक दुकानदार के पास एनओसी उपलब्ध पाई गई, जबकि अन्य को एक सप्ताह के अंदर आवश्यक दस्तावेज बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीयूष रंजन ने कहा कि स्वच्छता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। साथ में सफाई निरीक्षण कुलदीप कुमार, नगर निगम की टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...