मथुरा, नवम्बर 22 -- श्रीकृष्ण जन्मस्थान उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर की दुकानों को लेकर उच्च न्यायालय के फैसले का सभी दुकानदार सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि जन्मस्थान के दुकानदार यहां कई दशकों से पूजन सामग्री आदि बेचकर अपने परिवारों का भरण पोषण कर रहे हैं। इन परिवारों की रोजी रोटी प्रभावित न हो इसलिए व्यापार मंडल जन्मभूमि प्रशासन से आग्रह करता है कि इनको उजाड़ने से पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...