गंगापार, अक्टूबर 12 -- घूरपुर थाने में रविवार की सुबह एसीपी कौंधियारा और थाना प्रभारी घूरपुर ने इलाके के सर्राफ कारोबारियों और पटाखा दुकानदारों के साथ बैठक की। इस बीच सुरक्षात्मक दिशा निर्देश और सुझाव दिए गए। बैठक में शामिल सर्राफ कारोबारियों के बीच एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान ने कहा कि वर्ष भर के त्योहार को लेकर जहां दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को भरने के लिए परेशान रहता है। उसी तरह चोर उचक्के भी दुकानों पर एकत्र माल की रेकी करके बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। इसलिए सर्राफ कारोबारियों को खुद को सुरक्षित रखते हुए अपने दुकान की भी सुरक्षा करना अनिवार्य है। इस मौके पर संतोष सोनी, महाबली वर्मा, राजेश सोनी, संजय कुमार, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...