नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए दिल्ली हिंदुस्तानी मर्कन्टाइल एसोसिएशन ने व्यापारियों के लिए सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले संस्था के अध्यक्ष मुकेश सचदेवा की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई। इसमें सुरक्षा एजेंसियों के परामर्श और व्यापारियों की भागीदारी के साथ कई अहम निर्णय लिए गए। इन निर्देशों पर अमल की अपील 1. सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करें। 2. शाम 6 बजे तक अपनी दुकान-संस्थान बंद कर सुरक्षित घर पहुंचें। 3. दुकान के बाहर कोई भी सामान न रखें, जिसमें कोई संदेहास्पद वस्तु छुपाई जा सके। 4. सभी लाइटें बंद कर दें, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को अंजाम देना मुश्किल हो। 5. बाजार में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर नजर रखें औ...