बदायूं, नवम्बर 10 -- ककोड़ाधाम, संवाददाता। गंगा की कटरी में रेत की चादर पर बसने वाला तंबुओं का शहर उजड़ गया है। बाहर के सभी श्रद्धालुओं की वापसी हो चुकी है तमाम दुकानदार भी वापस हो गए हैं केवल स्थानीय श्रद्धालु ही पहुंचकर रौनक बढ़ा रहे हैं। अब ऐसे में रात्रि का समय काफी संवेदनशील हो गया है और पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। क्योंकि पुलिस भी काफी हद तक वापस हो गई है। इसलिए मेला ककोड़ा की सुरक्षा पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। रविवार को मेला ककोड़ा से काफी संख्या में दुकानें और श्रद्धालु वापस चले गए हैं। वहीं पुलिस विभाग की ओर से भी तमाम पुलिस कर्मी वापस हो गए हैं। मेला ककोड़ा पर दिनभर तो महौल गुलजार रहा है। मगर शाम होते ही मेला बाजार में भी सन्नाटा हो गया। मेला परिसर में दिनभर वैसे ही सन्नाटा रहा है केवल गंगा घाट और बाजार गुलजार रह...