मुजफ्फर नगर, जून 29 -- नगर पालिका की 17 मार्किट के 500 दुकानदारों का करीब तीन दशक पुराने प्रकरणों का निस्तारण हुआ है। इसके लिए व्यापारियों ने राज्यमंत्री कपिद देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का अभिनंदन करते हुए आभार जताया है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णगोपाल मित्तल के द्वारा भगत सिंह रोड स्थित तुलसी पार्क में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कृष्णगोपाल मित्तल ने बताया कि नगर पालिका की शहरी क्षेत्र में 17 मार्किट स्थित हैं, जिनमें करीब 509 दुकानदार अपना अपना कारोबार कर रहे हैं। इन दुकानदारों में शिकमी किरायेदारी, वारिसान और 15 साला प्रकरण लंबित चले आ रहे हैं। कई चेयरमैन के कार्यकाल में इनका समाधान कराये जाने के लिए आवाज उठी और प्रयास भी किये गये, लेकिन ये आधे-अधूरे ही साबित हुए। चेयरपर्सन मीनाक्षी स...