मुजफ्फर नगर, जून 16 -- रेलवे रोड, साईं धाम मार्ग के दुकानदारों ने सड़क और दुकानों के सामने रोडवेज बसों की पार्किंग के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही दुकानों में ताला डालकर सिविल थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को दुकानों की चाभियां सौंप दी। प्रभारी निरीक्षक ने दुकानदारों को समझा-बुझााकर शांत करते हुए शीघ्र इसका समाधान करने का आश्वासन दिया। स्थानीय रोडवज बस स्टेशन परिसर में इतनी जगह नहीं है कि, सभी बसों को खड़ी की जा सके। ऐसे हालात में रोजाना अधिकांश रोडवेज की बसें सड़कों व दुकानों के सामने खड़ी कर दी जाती है। कई बार इसके विरोध में दुकानदारों ने अपनी आवाज बुलंद की। कुछ दिन तक विरोध के चलते बसों को दुकानों के सामने खड़ी न कर रोडवेज परिसर में लगा दी जाती है लेकिन कुछ दिनों के बाद समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है। सोमवार को एक बार फिर से रेलव...