सहारनपुर, फरवरी 6 -- एक सप्ताह से बाजार में गंदगी व जल भराव की समस्या से परेशान दुकानदारों ने गुरुवार को नगर पंचायत पर जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए बाजार से गंदगी वह जल भराव से निजात दिलाने की मांग की। दुकानदार अभिषेक जैन, डॉक्टर मनीष कुमार ,तुषार चौहान, अमन कुमार, यशपाल सिंह, जमीर अहमद, राकेश सैनी, कुलदीप कुमार, ऋषिपाल सिंह आदि ने कहां की बाजार में पिछले एक सप्ताह से जल भराव वह गंदगी से दुकानों पर काम करना भारी हो गया है। बाजार में गंदगी व गंदे पानी की निकासी न होने के कारण दुकानो के आगे गंदा पानी जमा हुआ है, जिसके कारण बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है वहीं दुकानदारों पर जल भराव के चलते खाली हाथ बैठने पर मजबूर होना पड़ रहा है। अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार भास्कर की अनुपस्थिति में लिपिक राकेश कुमार ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि ब...