मुरादाबाद, दिसम्बर 11 -- नगर पंचायत कुन्दरकी निवासी सर्राफ की दुकान से एक दूसरी दुकान चलाने वाला युवक ग्राहक को दिखाने के बहाने सोना लेकर गया। दो दिन तक वह सर्राफ को सोना वापस नहीं किया। परेशान होकर सर्राफ ने पुलिस को प्रार्थनापत्र दे दिया। जिस पर पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने सर्राफ का सोना लौटा दिया। कुछ सोना बचा रह गया, जिसे लौटाने के लिए समय मांग लिया। पीड़ित सर्राफ ने बताया कि युवक उनकी जानपहचान का है। इसी कारण उसे ग्राहक को दिखाने के लिए सोना दे दिया था। सर्राफ ने बताया कि उसने पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया था। युवक ने अपनी गलती मान कर सोना वापस कर दिया और बचा हुआ सोना लौटाने के लिए समय मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...