प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 26 -- मां के शव से लिपटकर रात भर रोता रहा 6 माह का बेटा ग्राउंड फ्लोर पर सो रही दुकानदार की मनोरोगी नानी भी सुरक्षित प्रतापगढ़, संवाददाता। ननिहाल में नेवासे पर रहने वाले कॉस्मेटिक दुकानदार, उसकी पत्नी और मां के शव गुरुवार सुबह एक ही बेड पर मृत पाए गए। छह माह का बेटा मां के शव से लिपटकर रात भर रोता रहा। जबकि दुकानदार की मनोरोगी नानी ग्राउंड फ्लोर पर सो रही थी। वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर स्थित लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरासुंदरपुर बाजार निवासी यशोदा देवी ने अपनी इकलौती बेटी आशा देवी की शादी रायबरेली कैपरगंज निवासी रमेश कुमार पटवा के साथ की थी। आशा मां के घर ही रहने लगी औऱ दो साल बाद पति से अलगाव हो गया। आशा का 26 वर्षीय बेटा अंकित पटवा घर के बाहरी कमरे में कास्मेटिक की दुकान चलाता था। बुधवार रात आशा, अंकित, अंकित की 22 वर्षी...