उन्नाव, दिसम्बर 9 -- उन्नाव, संवाददाता। बिछिया विकासखंड की दुआ ग्राम पंचायत अब सिर्फ अपने क्षेत्र तक सीमित नहीं रही। मध्य प्रदेश की 43 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को यहां के स्मार्ट और सतत विकास कार्यों का अवलोकन किया। टीम ने पंचायत भवन, विद्यालय में स्पेस लैब और स्मार्ट क्लास रूम, लाइब्रेरी, ओपन जिम और हाट बाजार सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण कर इसे अपने राज्यों में लागू करने का संकल्प लिया। मध्य प्रदेश से एक टीम मंगलवार को जनपद की दुआ ग्राम पंचायत पहुंची। जहां दुआ में कराये गए कामों की गुणवत्ता, तौर तरीके, देखरेख, हरित उर्जा, ग्रामीण सुरक्षा, निगहबानी, बेसिक व वैज्ञानिक शिक्षा आदि पर अब तक किए गए काम देखकर इनको मध्य प्रदेश के गांवों में लागू करने का प्रयास यह टीम करेगी। टीम ने तीन घंटे दुआ में रहकर उत्कृष्ट विकास की धरातलीय पढ़ाई की। टीम...