चतरा, जून 12 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख अनीता यादव ने किया। बैठक में मुख्यमंत्री रखरखाव योजना से संबंधित चर्चा किया गया। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर, उप स्वास्थ्य केंद्र गांगपुर व द्वारी में स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक सामग्री की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ मरीजों व ग्रामीणों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने हेतु आरओ लगाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र द्वारी व गांगपुर में समुचित लाइट की व्यवस्था को ले सोलर सिस्टम लगाने का भी निर्णय लिया गया। इस प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दंत चिकित्सा से संबंधित आवश्यक सामग्री की क्रय करने का भी प्रस्ताव पारित किया गय...