सीवान, दिसम्बर 21 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड के खरसन्डा मदरसा दीनिया अजीजुल उलूम में हिफ्ज़ किए हुए बच्चे को सम्मानित करने के लिए मदरसा परिसर में दुआइया महफिल आयोजित की गई। इस आयोजन के दौरान कुरआन की अहमियत और हाफिज़े कुरआन के मर्तबे पर प्रकाश डाला गया। जिसके बाद मदरसा प्रमुख व अन्य बैठे हुए आलिमों ने कुरआन की खूबियों का बयान करते हुए उसमें लिखी बातों पर अमल करने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि क़ुरआन बेहतर रास्ते पर लाने वाली अल्लाह की किताब है और इसे माअने के साथ समझकर पढ़ना चाहिए ताकि अल्लाह के अहकाम को समझा जा सके। उस शख्स का दिल हमेशा नूर से भरा होता है जिस शख्स ने अल्लाह के कलाम को याद कर लिया और हाफिज कहलाया। हदीस में जिक्र है कि रोज़े महशर हाफ़िज़े कुरआन के वालिदैन के सर पर ऐसा ताज रखा जाएगा जिसकी रौशनी सूरज से भी ज...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.