बोकारो, अक्टूबर 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। दुंदीबाद बाजार में शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आस-पास की पांच दुकानें व गोदाम लपटों में घिर गया और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फल विक्रेता तिलेश्वर यादव ने बताया कि दुकान व गोदाम में लगी आग पलक झपकते ही चारों ओर फैल गई। तेजी से आग लगने के कारण कई दुकानदार अपने सामानों को बाहर तक नहीं निकाल पाए। हालांकि दमकल कर्मियों बेहद कम समय में ही पहुंचकर भीषण आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया। झारखंड सरकार के तीन व बीएसएल के दो अग्निशमन वाहनो ने करीब 1 घंटे तक आग बुझाने के काम में लगे रहे। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग पर काबू पाने के बाद जिला अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि प...