छपरा, मई 13 -- भेल्दी,एक संवाददाता। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को गड़खा प्रखण्ड के नारायणपुर में बीएसएफ के शहीद सब इस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे और शहीद की पत्नी शाहनाज अलीमा, पुत्र मोहम्मद इमरान, भाई मो.असलम व बीएसएफ जवान मो. मुस्तफा से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। सीएम ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि उनकी शहादत पर बिहार ही नहीं देश को फख्र है। सरकार इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है। सीएम नीतीश कुमार ने 50 लाख रुपये का चेक सब इंस्पेक्टर की पत्नी शहनाज अलीमा को सौंपा। अपने बेहद कम समय के प्रवास में सीएम ने मीडिया से कोई बात नहीं की और वे पटना वापस लौट गये। इस बीच विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह और मंत्री जमा खान ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद सब इस...