बलिया, मई 1 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। अयोध्या धाम से आए प्राची शुक्ला ने कहा कि श्रीराम का नाम लिखना, बोलना मनुष्य को भवसागर से पार लगाने के साथ ही तीनों तापों से मुक्ति दिलाता है। मंगलवार की देर शाम मलपहरसेनपुर गांव में चल रहे नौ दिवसीय प्रतिष्ठात्मक श्री हुनुमत महायज्ञ में शुक्ला ने श्रीराम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा राम नाम का इन दो अक्षर में ही पूरी रामायण है और पूरा शास्त्र है। कथा को गति देते हुए उन्होंने श्रोताओं को बताया कि पुराणों में लिखा है कि ज्ञान, कर्म, ध्यान, योग, तप आदि सभी कलयुग में व्यर्थ सिद्ध होंगे परंतु राम नाम का जप ही लोगों को भवसागर से पार ले जाने वाला सिद्ध होगा। वेद, पुराण और अन्य शास्त्रों से भी बढ़कर है दो अक्षरों वाला राम का नाम। राम नाम के दो सुंदर अक्षर सावन-भादो के महीने हैं। इसी नाम की महिमा का व...