हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़। अंतराष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा पूरे देश में माहेश्वरी समाज के 251 कपल्स को राष्ट्रीय स्तर पर दी स्टार ऑफ माहेश्वरी सोसायटी सम्मान-2025 वितरित किए जा रहे है। इसी क्रम में अंतराष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के जिला हापुड़ की जिलाध्यक्ष आशा राकेश सोमानी का चयन किया गया है। वह नौ वर्षों से क्लब के बैनर पर समाज सेवा एवं मानव सेवा के लिए कार्य कर रही है। भीलवाड़ा राजस्थान स्थित क्लब के राष्ट्रीय कार्यालय गीता भवन सभागार से जारी प्रेस विज्ञप्ति में क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डा.अशोक सोडाणी ने बताया कि वर्तमान में क्लब की पूरे देश में फैली हुई 132 जिला शाखाओं के जिलाध्यक्ष व सचिव सहित परमार्थ हितार्थ कार्य करने वाले विभिन्न सदस्य कपल्स में से 251 कपल्स को नवंबर माह में चयनित किया। इन्हें दिसंबर माह में...