बोकारो, अक्टूबर 8 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। दी पेन्टिकॉस्टल असेंबली स्कूल की प्राचार्य डॉ करुणा प्रसाद के नेतृत्व में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के हित में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह आयोजित किया गया। इसी श्रृंखला में बुधवार को स्कूल में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष असेंबली का आयोजन किया गया। जिसमें स्वस्थ रहने,स्वस्थ जीवन-शैली अपनाने ,सकारात्मक सोच, मानसिक शांति और सुकून विकसित करने के उपाय बताए गए। विज्ञान शिक्षिका निरुपमा ने तनाव के कारण की पहचान करने, स्वस्थ भोजन के महत्व और दैनिक आहार में पौष्टिक भोजन के लाभों के बारे में बात की। अनिल मोहन ठाकुर ने विद्यार्थियों को सर्वदा प्रसन्नचित्त और हंसमुख रहने की बात कही, ताकि जीवन की कठिनाइयां कांटों के समान चुभेंगीं नहीं बल्कि फूलों के समान कोमल और मुलायम महसूस होगी। इस अवसर पर नारा लेखन प्रतियोग...