बोकारो, अक्टूबर 6 -- दी पेन्टिकॉस्टल असेंबली स्कूल में सोमवार को कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए बूझो तो जाने गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्म चिंतन, कल्पना शक्ति, सूझबूझ, तार्किक चिंतन व आत्मविश्वास के विकास के लिए मंच प्रदान किये गए। प्रथम श्रेणी में वर्ग पहेलियां से प्रश्न पूछे गए। दूसरी श्रेणी में विभिन्न चित्रों के माध्यम से अंतर ढूंढने के लिए प्रेरित किया गया व तीसरी श्रेणी में विभिन्न रंगों से सजी पहेलियों के उत्तर पूछे गए । विद्यार्थियों ने वर्ग-पहेली, अंतर ढूंढो, हिंदी व अंग्रेज़ी पहेलियों को अपनी प्रतिभा व रचनात्मकता से हल किया। प्राचार्य डॉ. करुणा प्रसाद ने कहा यह गतिविधि विद्यार्थियों के लिए मनोरंजन और शिक्षा का अद्वितीय संगम है,जिसमें सीखने की प्रक्रिया को और अधिक रोचक व सार्थक...