बोकारो, दिसम्बर 23 -- दी पेन्टिकॉस्टल असेम्बली स्कूल के परिसर में क्रिसमस पर्व बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रेम, शांति, भाईचारे और सेवा की भावना को बढ़ावा देना था। पूरे परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी, सितारों और क्रिसमस ट्री से आकर्षक रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निदेशक डॉ डीएन प्रसाद, मुख्य शैक्षणिक अधिकारी रीता प्रसाद, प्रधानाचार्य डॉ करुणा प्रसाद,अधिशासी निदेशक श्री डैनियल माइकल प्रसाद के सम्मानपूर्ण स्वागत के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ करूणा प्रसाद ने क्रिसमस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह त्योहार सभी को प्रेम, सेवा और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इसके पश्चात प्री नर्सरी के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एक स...